Darbhanga News: दरभंगा. बीपीएससी से तीसरे चरण में विद्यालय अध्यापक के लिये अनुशंसित अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग का शिक्षा विभाग ने एक और मौका दिया है. काउंसेलिंग में वैसे अभ्यर्थी को आमंत्रित किया गया है, जो पूर्व में संपन्न हुए दो चरणों की काउंसेलिंग से अनुपस्थित रहे अथवा उपस्थित होने के बावजूद इनकी काउंसेलिंग किसी कारणवश अपूर्ण रही. डीइओ स्तर से जारी पत्र के अनुसार ऐसे शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 28 अप्रैल को होगी. काउंसेलिंग के लिये करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर काे निर्धारित किया गया है. काउंसेलिंग से वंचित सभी कोटि के शिक्षक अभ्यर्थियों को आवश्यक कागजात के साथ बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

