25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: प्रवेश परीक्षा से लेकर रिजल्ट जारी करने तक में बरती गयी पूरी पारदर्शिता

Darbhanga News:राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि नामांकन के लिए काउंसेलिंग से पहले सफल छात्रों को पंजीयन की प्रक्रिया 16 से 29 जून तक पूरी करनी होगी.

Darbhanga News: दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री का रिजल्ट जारी करते हुए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि परीक्षा से लेकर रिजल्ट जारी करने तक में पूरी पारदर्शिता और रोड मैप का अनुपालन किया गया है. उन्होंने लनामिवि के सभी संबद्ध कर्मचारियों को इसे लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि नामांकन के लिए काउंसेलिंग से पहले सफल छात्रों को पंजीयन की प्रक्रिया 16 से 29 जून तक पूरी करनी होगी. इसके लिए छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर न्यूनतम तीन तथा अधिकतम नौ कालेजों का चयन करना है.

प्रथम चक्र में नामांकन के लिए कालेज आवंटन सूची चार जुलाई को हाेगी जारी

प्रो. मेहता ने बताया कि प्रथम चक्र में नामांकन के लिए कालेज आवंटन सूची चार जुलाई को जारी होगी तथा इसके आधार पर आंशिक शुल्क जमा करना एवं आवंटित कालेजों में नामांकन पांच से 15 जुलाई तक होगा. सेकेंड राउंड में नामांकन के लिए आवंटन सूची 19 जुलाई को जारी होगी. दो अगस्त तक दोनों चक्र की नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. वर्ग संचालन पांच अगस्त से संभावित है. बताया कि तीसरे चक्र में नामांकन के लिए कालेज आवंटन सूची सात अगस्त को जारी की जायेगी. नामांकन सह आंशिक शुल्क जमा करने की प्रक्रिया आठ से 19 अगस्त तक तथा नामांकन 20 अगस्त तक लिया जाएगा.

कालेजों एवं सीटों की संख्या में कमी आने की संभावना

प्रो. मेहता ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में करीब 25 दिन पहले यहां बीएड नामांकन प्रक्रिया पूरी की जा रही है. सफल छात्रों के नामांकन के लिये कालेजों एवं सीटों की संख्या अभी तय नहीं हो सकी है. इस वर्ष नामांकन के लिए कालेजों एवं सीटों की संख्या में कमी आने की संभावना है. कारण यह है कि पर्सनल एप्रेजल रिपोर्ट नहीं भरने वाले प्रदेश के कुछ बीएड कालेजों में इस साल नामांकन पर एनसीटीइ रोक लगाने जा रहा है. इसकी सूची 12 जून को जारी होगी. जिन कालेजों में नामांकन की अनुमति नहीं हाेगी, उसमें इस साल नामांकन नहीं हो सकेगा.

पिछले साल 341 कालेजों में 37300 सीटों पर हुआ था नामांकन

बता दें कि पिछले साल कुल 341 कालेजों में 37300 सीटों पर नामांकन लिया गया था. रिजल्ट जारी किये जाने के मौके पर वित्तीय सलाहकार इंद्र कुमार, वित्तीय पदाधिकारी जानकी रमण निधि, प्रोक्टर प्रो. विजय कुमार यादव, कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा, सहायक नोडल अधिकारी डॉ अरविंद कुमार मिलन, पीआरओ डॉ बिंदु चौहान, सीइटी कार्यालय के कर्मियों में कृष्ण मुरारी, आस्था नंद यादव, गौरव कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

समस्तीपुर के अजय कुमार का प्रदेश में नौवां स्थान

दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी 2025) के ओवर आल टाप टेन में पहला एवं दूसरा स्थान गया के क्रमशः बिट्टू कुमार एवं स्वीटी कुमारी को मिला है. तीसरे स्थान पर भोजपुर की शिवांगी लक्ष्मी, चौंथे पर पटना के रिषु कुमार, पांचवें पर कटिहार की पूजा कुमारी, छठे पर नालंदा के विकास कुमार है. सातवें स्थान पर शेखपुरा के राजीव रंजन, आठवें पर वैशाली के गौरव कुमार, नौवें पर समस्तीपुर के अजय कुमार एवं 10वें स्थान पर नालंदा का राजेश कुमार आया है.

शिक्षाशास्त्री में बेगूसराय का संजय आया अव्वल

दरभंगा. दो वर्षीय शिक्षाशास्त्री में नामांकन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी 2025) में बेगूसराय के संजय कुमार 120 अंक की परीक्षा में 100 अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किये. दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर के अश्विनी कुमार एवं तीसरे स्थान पर सीतामढ़ी के कौश्तुभ झा 96-96 अंक लाये हैं. चौंथे स्थान पर जमुई का दिनेश कुमार यादव, पांचवें स्थान पर भागलपुर का सतीश कुमार जायसवाल, छठे स्थान पर गया का प्रवीण कुमार, सातवें स्थान पर रोहतास का विजय कुमार है, जिसे 92-92 अंक मिला है. आठवें स्थान पर रोहतास की प्रीति कुमारी 90, नौवें स्थान पर पश्चिम चंपारण के चुन्नू कुमार 89 तथा 10वें स्थान पर आये नालंदा के रंजीत कुमार को 88 अंक मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel