Darbhanga News: दरभंगा. शहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य मुश्किल तो है, किंतु असंभव नहीं. आप ही के बीच से कुछ बूथ लेवल अफसर अपना काम पूरा कर चुके हैं, जबकि अभी भी 15 दिनों से अधिक समय बचा हुआ है. वहीं कुछ ऐसे भी बीएलओ हैं, जिनका कार्य संतोषजनक नहीं है. यह बातें गुरुवार को दरभंगा ऑडिटोरियम में आयोजित शहरी निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को संबोधित करते हुये डीएम कौशल कुमार ने कही. सबसे बेहतर काम करने वाले तीन बीएलओ से फीडबैक लिया. समय से पहले काम पूरा करने पर उन्हें शाबाशी दी, उनके लिए ताली बजवायी. वहीं दूसरी और सबसे खराब काम करने वाले तीन बीएलओ को कड़ी फटकार लगायी. कहा कि यह समयबद्ध काम है. इसे करना ही है. टालमटोल से काम नहीं चलने वाला है. ऐसा न हो कि कार्रवाई की जद में आ जाएं और नौकरी से भी हाथ धोना पड़ जाए. डीएम ने सभी बीएलओ को तीन दिनों के अंदर 80 फीसदी मतदाताओं का दस्तावेज अपलोड करने का काम हर हाल में पूरा करने को कहा. इसके पूर्व नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने कड़े लहजे में कहा कि जब काम समय पर पूरा करना ही है, तब फजीहत एवं कार्रवाई के बाद काम संपादित करना बुद्धिमानी नहीं होगी. समीक्षा के दौरान कुछ बीएलओ ने समस्याएं रखी. डीएम ने नगर आयुक्त को कार्रवाई का आदेश दिया. वहीं अन्य बीएलओ को अपनी समस्या एइआरओ के समक्ष रखने के निर्देश दिए. इस दौरान शहरी निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े आधे दर्जन से ज्यादा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इसमें सदर प्रखंड के बीडीओ, बीसीओ, बीडब्ल्यूओ, बीइओ आदि शामिल थे. जबकि शहरी विधानसभा क्षेत्र के 354 मतदान केंद्रों के लिए प्रतिनियुक्ति बीएलओ, 30 से ज्यादा पर्यवेक्षक बैठक में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

