24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: प्रतिदिन सुबह 10 से 10.30 बजे तक आम लोगों के लिए उपलब्ध होंगे प्रमंडलीय आयुक्त

Darbhanga News:आयुक्त ने कहा कि कार्यालय अवधि में प्रतिदिन सुबह 10 से 10.30 बजे तक आम लोग समेत अधिकारी व कर्मचारी अपनी समस्या उनके समक्ष रख सकते हैं.

Darbhanga News: दरभंगा. नव पदस्थापित प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर ने योगदान के बाद बुधवार को अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया. आयुक्त ने कहा कि कार्यालय अवधि में प्रतिदिन सुबह 10 से 10.30 बजे तक आम लोग समेत अधिकारी व कर्मचारी अपनी समस्या उनके समक्ष रख सकते हैं. कहा कि सभी कार्य को ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें. कार्य पेंडिंग रखने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी.

कार्यालय पहुंच कर सुबह 10 बजे शुरू कर देना होगा काम

कहा कि सभी साथ मिलकर काम करेंगे. अधिकारी और कर्मचारियों को सुबह 10 बजे कार्यालय आकर कार्य शुरू कर देना है. बायोमेट्रिक माध्यम से कर्मचारियों को उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया.कहा कि किसी भी कार्य को पेंडिंग नहीं रखें. प्लान के साथ कार्य पूर्ण करें. स्मार्ट बनें और स्मार्ट ढंग से कार्य भी करें. विभिन्न कार्यों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. कार्यालय को ई-ऑफिस में तब्दील करने के लिये सभी दस्तावेजों को स्कैन करने एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की बात कही.

कार्यालय में बनाया जायेगा पालना घर

आयुक्त ने कार्यालय में कार्यरत महिलाओं के बच्चों के ठीक ढंग से पालन पोषण के लिए पालना घर खोलने का निर्देश दिया. बैठक में आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, आरडीओ सचिव अनिल कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद ,अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्रा, उपनिदेशक सांख्यिकी शंभू प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

प्रमंडलीय आयुक्त का अधिकारियों ने किया स्वागत

दरभंगा. इससे पूर्व 60वें प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर कौशल किशोर ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान आयुक्त मनीष कुमार से प्रभार लिया. आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार ने गुलदस्ता से उनका अभिनंदन किया. प्रभार आदान-प्रदान के दौरान आयुक्त के सचिव सत्येन्द्र कुमार, आरटीए सचिव राजेश कुमार, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी सह उप निदेशक पंचायत आकाश एश्वर्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel