22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: कॉलेजों के कर्मचारियों ने मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय में कामकाज कराया ठप

Darbhanga News:लनामिवि प्रक्षेत्रीय इकाई की ओर से विश्वविद्यालय मुख्यालय पर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन मंगलवार को शुरू किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की लनामिवि प्रक्षेत्रीय इकाई की ओर से विश्वविद्यालय मुख्यालय पर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन मंगलवार को शुरू किया गया. विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी अंगीभूत कालेज के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहकर विश्वविद्यालय मुख्यालय पर आयोजित आंदोलन में भाग लिये. आंदोलन में शामिल सभी कर्मचारी दिनभर धरना पर बैठे रहे. इस दौरान विवि की वादाखिलाफी के विरोध में कर्मचारियों ने नारेबाजी की.

काम नहीं होने से निराश लौट गये छात्र-छात्रा एवं अभिभावक

इस दौरान जो छात्र- छात्रा एवं अभिभावक जिस किसी भी काम से विवि पहुंचे, थे उन्हें बैरंग लौट जाना पड़ा. काम से आये छात्रों ने आंदोलन समाप्त होने को लेकर काफी समय तक इंतजार किया. बावजूद कार्यालय खुलने की कोई उम्मीद नहीं देख सभी धीरे-धीरे वापस हो गये.

समझौता में मांगों पर बनी सहमति को नहीं किया गया लागू

आंदोलन के दौरान प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा, संरक्षक मो. शमशाद अली, अरविंद प्रसाद सिंह, विवि अध्यक्ष अशोक कुंवर, संयुक्त सचिव महेंद्र महान, प्रमोद कुमार, जितेंद्र राम, मो. इब्राहिम, राजदेव राय, ठाकुर भारतेंदु, हर्षवर्धन सिंह, राधेश्याम झा, मो. कमाल, कुलदीप कुमार झा, संजय श्रेष्ठ, अनुपम कुमार झा, पवन कुमार मिश्रा, राम शंकर झा, सीताराम सहनी, नवीन शंकर सिंह, अंजनी कुमार मिश्रा, नारायणजी झा, प्रफुल कुमार झा, उपेंद्र दास, संजय किशोर प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार, सतीश कुमार आदि ने विचार रखा. कहा कि 15 अक्तूबर 2024 को जो समझौता हुआ था, उसे पांच माह बाद भी लागू नहीं किया गया है. कहा गया कि इसे अविलंब लागू किया जाय. समझौता लागू नहीं करने के दोषी पदाधिकारियों पर करवाई हो. आंदोलन 27 मार्च तक जारी रखने की बात कही गयी.

15 अक्तूबर 2024 को संगठन का विवि के साथ हुआ था समझौता

बता दें कि 15 अक्तूबर 2024 को विवि के पदाधिकारियों एवं संगठन के अधिकारियों के साथ हुये समझौता में समस्तीपुर कॉलेज के प्रयोगशाला प्रभारी प्रमोद कुमार का स्थानान्तरण पूर्व के महाविद्यालय में किये जाने, प्रोन्नति प्रभार दिये गये कर्मियों की पदस्थापना शीघ्र करने. प्रोन्नति पद के आधार पर वेतन निर्धारण कर सरकार को वांछित राशि की मांग भेजे जाने पर सहमति बनी थी. साथ ही रिक्त पद के आधार पर शेष कर्मचारियों को प्रोन्नत पद का उच्चतर प्रभार शीघ्र देने, चतुर्थ चरण के कॉलेज कर्मियों का न्यायादेश के आलोक में लाभ देने, पाल्यों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्त करने आदि मांगों पर भी सहमति बनी थी. इनमें से किसी मांग को अबतक पूरा नहीं करने की कर्मियों की शिकायत है.

अंगीभूत कॉलेजों में भी ठप रहा कामकाज

आंदोलन के कारण एक ओर जहां विवि का चक्का जाम रहा, वहीं अंगीभूत कॉलेजों में भी कामकाज ठप रहा. दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के सभी अंगीभूत कालेजों में परीक्षा के अलावा लगभग संपूर्ण काम दिनभर नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel