Darbhanga News: दरभंगा. सीएम नीतीश कुमार पांच जून को पोलो मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने यहां आ रहे हैं. जिला पुलिस ने इस मौके पर नगर की यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था को लेकर सूचना जारी की है. आवश्यक वस्तु से संबंधित मालवाहक वाहनों का सुबह छह बजे तक ही नगर में परिचालन होगा. बड़े एवं भारी वाहनों का परिचालन सुबह छह बजे के बाद शहरी क्षेत्र में वर्जित रहेगा. हर तरफ से बड़े एवं भारी वाहनों का शहर में प्रवेश नहीं हो सकेगा. इसमें रोगी वाहनों को छूट रहेगी. लोहिया चौक से नाका पांच, मिर्जापुर के रास्ते दरभंगा जंक्शन होकर दिल्ली मोड़ जाने वाली सड़क में वन-वे लागू नहीं रहेगा. सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक इसी मार्ग से अधिकाधिक वाहनों का परिचालन होगा. इस अवधि में दोनार- बेंता-लहेरियासराराय मार्ग का कम से कम उपयोग किया जा सकेगा. बताया गया है कि दिल्ली मोड़ की तरफ से आने वाले वाहन कादिराबाद सरकारी बस पड़ाव एवं होमगार्ड परिसर में पार्क किये जायेंगे. वहीं बहेड़ी की ओर से आने वाले वाहन रामनगर आइटीआइ कॉलेज मैदान, एकमी की ओर से आने वाले वाहन सैदनगर पेट्रॉल पंप से पहले सड़क किनारे पार्क होंगे. बहेड़ी की ओर से आने वाले हल्के वाहन धरना स्थल के पास, चट्टी चौक की ओर से आने वाले हल्के वाहन पुलिस लाइन, सरकारी बस स्टैंड, एकमी की ओर से आने वाले हल्के वाहन डेंटल कॉलेज मैदान तथा एससीएसटी थाना परिसर में पार्क होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है