24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: नेहरू स्टेडियम में सूरज नारायण सिंह स्मृति सभा आज, शामिल होंगे सीएम नीतीश कुमार

Darbhanga News:नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में पांच जून को आयाेजित सूरज नारायण सिंह स्मृति सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे.

Darbhanga News: दरभंगा. नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में पांच जून को आयाेजित सूरज नारायण सिंह स्मृति सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. डीएम तथा एसएसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश के अनुसार गुरुवार की सुबह 10.45 बजे सीएम हेलीकॉप्टर के माध्यम से पटना से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेंगे. मेडिकल ग्राउंड में सुबह 11.30 बजे सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सीएम सड़क मार्ग से सुबह 11.40 बजे नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे. 15 मिनट कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सीएम 11.55 बजे मेडिकल ग्राउंड स्थित हेलीपैड के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे. वहां से दोपहर 12.05 बजे हवाई मार्ग से पटना के लिए सीएम प्रस्थान कर जायेंगे. बुधवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन ने नेहरू स्टेडियम में तैयारी का जायजा लिया.

मेडिकल इमरजेंसी को लेकर पारस अस्पताल प्राधिकृत

मेडिकल इमरजेंसी को लेकर पारस अस्पताल को प्राधिकृत किया गया है. पारस अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए गहन चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे. मेडिकल टीम सहित अत्याधुनिक सुविधा से लैस आइसीयू को आरक्षित रखने को कहा गया है. वहीं डीएमसीएच अधीक्षक से कहा गया है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए संपूर्ण तैयारी डीएमसीएच में भी रखेंगे.

डीएमसीएच ऑडिटोरियम एवं दरभंगा ऑडिटोरियम को बनाया गया सेफ हाउस

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर नगर में दो सेफ हाउस चिन्हित किया गया है. डीएमसीएच ऑडिटोरियम एवं दरभंगा ऑडिटोरियम को सेफ हाउस के रूप में चयनित किया गया है. यदि किसी परिस्थिति बस मुख्यमंत्री रुकेंगे तो इस सेफ हाउस में अल्प अवधि के लिए विश्राम की व्यवस्था रहेगी.

लहेरियासराय एवं बेता थाना में नियंत्रण कक्ष

कार्यक्रम के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए दो जगहों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. लहेरियासराय एवं बेता थाना में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

162 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर जिले में 162 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी समेत बलों की तैनाती की गयी है. कर्पूरी चौक से आयोजन स्थल तक मुख्य सड़क के चौक-चौराहे तथा निकलने वाले शाखा सड़क समेत अन्य संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. बुधवार को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया.

नगर की यातायात व्यवस्था में बदलाव

दरभंगा. सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम के मद्देनजर पांच जून को नगर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मालवाहक वाहनों का सुबह छह बजे तक ही नगर में परिचालन होगा. बड़े एवं भारी वाहनों का परिचालन सुबह छह बजे के बाद शहरी क्षेत्र में वर्जित रहेगा. रोगी वाहनों को छूट रहेगी. लोहिया चौक से नाका पांच, मिर्जापुर के रास्ते दरभंगा जंक्शन होकर दिल्ली मोड़ जाने वाली सड़क में वन-वे लागू नहीं रहेगा. सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक इस मार्ग से अधिकाधिक वाहनों का परिचालन सुनिश्चित कराया जायेगा. इस अवधि में दोनार- बेंता-लहेरियासराराय मार्ग का कम से कम उपयोग किया जायेगा. दिल्ली मोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों के कादिराबाद सरकारी बस पड़ाव एवं होमगार्ड परिसर, बहेड़ी की ओर से आने वाले वाहनों के रामनगर आइटीआइ कॉलेज मैदान, एकमी की ओर से आने वाले वाहनों के सैदनगर पेट्रॉल पंप से पहले सड़क किनारे पार्क करने की व्यवस्था की गयी है. बहेड़ी की ओर से आने वाले हल्के वाहन धरना स्थल के पास, चट्टी चौक की ओर से आने वाले हल्के वाहन पुलिस लाइन तथा सरकारी बस स्टैंड, एकमी की ओर से आने वाले हल्के वाहन डेंटल कॉलेज मैदान तथा एससीएसटी थाना परिसर में पार्क किये जा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel