Darbhanga News: जाले. नगर परिषद क्षेत्र में गत छह मई की देर शाम दो पक्ष के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर गुरुवार को सिटी एसपी अशोक कुमार थाना पर पहुंचे और मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारियों से पूछताछ की. घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, सूचना तंत्र को मजबूत करने व सघन गश्ती करने का निर्देश थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल को दिया. इधर, सदर एसडीपीओ-टू ज्योति कुमारी गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंची. कांड के वादी लक्ष्मण यादव से मामले की जानकारी ली. घटना में घायल 70 वर्षीय रामसागर यादव का फर्द बयान ली. बयान में रामसागर ने बताया कि छह मई को एक बाइक व स्कूटी के बीच टक्कर हो गयी. इसे लेकर दोनों चालकों के बीच तनातनी हो गयी, जिसे लोगों ने बीच-बचाव करते हुए सुलझा लिया था. उसी दिन देर शाम हीरानगर के लोग जाले बाजार से अपना काम निबटा घर वापस लौट रहे थे, तो दर्जी मोहल्ला के लोगों द्वारा उसपर हमला कर दिया गया. इसमें कई लोग घायल हो गये. घायल विनोद यादव के पुत्र ऋतिक यादव, मोनू यादव व संजीत यादव ने भी बाइक-स्कूटी विवाद सुलझने के बाद मारपीट होने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

