Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिंहवाड़ा में एक मोटरसाइकिल दुकान पर बाल मजदूरी कर रहे 12 वर्षीय किशोर को मुक्त कराया गया. इस मामले में सिंहवाड़ा स्थित लाल मोटरसाइकिल गैरेज के संचालक लालपुर निवासी लालबाबू भगत के खिलाफ सिंहवाड़ा थाना में श्रम परिवर्तन अधिकारी ने एफआइआर दर्ज किया गया है. श्रम परिवर्तन अधिकारी लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान बाल मजदूरी करते हुए पाया गया है. बाल मजदूरों के बचाव में चल रहे अभियान के छापेमारी दल में तारडीह के श्रम परिवर्तन अधिकारी रजत राउत, सदर के मोहन कुमार, कुशेश्वरस्थान के शुभम एवं बहेड़ी के श्रम परिवर्तन अधिकारी विजेता भारती शामिल थी. नारद मंडल एवं नारायण कुमार मजूमदार भी छापेमारी के दौरान मौजूद थे. सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

