Darbhanga News: कमतौल. माधोपट्टी पंचायत के सुंदरपुर गांव में मिट्टी लदे डंफर की चपेट में आने से मो. हिफाज के छह वर्षीय पुत्र सुभान की मौत हो गयी. बताया जाता है कि डंफर गांव से गुजर रहा था, इसी दौरान सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को कुचल दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और डंफर को जब्त कर लिया. खबर लिखे जाने तक पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी थी. ग्रामीणों ने बताया मृतक चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, दुर्घटना के बाद डंफर चालक फरार हो गया. घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है