Darbhanga News: कमतौल. अहियारी दक्षिणी पंचायत के वार्ड दो में सोमवार को परनानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए जाले थाना क्षेत्र के भमरपुरा निवासी नेती लाल यादव के 10 वर्षीय पुत्र आर्यन की मौत चमरहिया पोखर में डूबने से हो गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि बच्चा अपनी मां के साथ सोमवार को करीब 10 बजे अपने ननिहाल आया था. अपराह्न करीब एक बजे शौच के लिए चमरहिया पोखर पर गया था. आशंका है कि पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग शोकाकुल हो गए. मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मुखिया नागेंद्र शर्मा, पंसस ललन पासवान, सरपंच पवन पंडित सहित अन्य लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

