Darbhanga News: दरभंगा. जिला दंडाधिकारी कौशल कुमार के न्यायालय का कार्य पूर्व से प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार की दोपहर 3.30 बजे में निर्धारित है. सरकार द्वारा विभिन्न कार्यों की समीक्षा के पश्चात दिये गये निर्देश के अनुरूप कार्यों के निष्पादन के क्रम में निर्धारित दिनों में न्यायालय कार्य सुचारू रूप से संपादित नहीं हो पा रहा है. इसे देखते हुये गुरुवार एवं शुक्रवार को निर्धारित न्यायालय कार्य को स्थगित करते हुए उसके स्थान पर अब प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को सामान्य, राजस्व वादों से संबंधित तथा प्रत्येक शनिवार को उत्पाद वाद एवं अन्य वादों से संबंधित न्यायालय कार्य दोपहर 3.30 से निर्धारित किया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है