16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: संस्कृत विश्वविद्यालय में 4.40 अरब से अधिक के घाटे का बजट

Darbhanga News: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में वित्त समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में हुई.

Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में वित्त समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तैयार आय- व्ययक पर विमर्श किया गया. सदस्यों ने आंशिक संशोधन के साथ चार अरब 40 करोड़ 75 लाख पांच हजार 442 रुपये के घाटे का बजट की अनुशंसा कर दी. बजट को संशोधन के साथ सिंडिकेट तथा सीनेट से पास करा कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा.

दो करोड़ 45 हजार 778 रुपये आंतरिक आय

आय व्ययक में कुल व्यय चार अरब 42 करोड़ 75 लाख 51 हजार 220 रुपये का प्रावधान किया गया है. वहीं आय मद में दो करोड़ 45 हजार 778 रुपये दिखाया गया है. इसमें पीजी विभाग, अंगीभूत कालेज, वित्त सहित शास्त्री व उपशास्त्री कालेजों के 696 शिक्षक व 464 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन मद में 66 करोड़ 89 लाख 14 हजार 132 रुपये का प्रबंध किया गया है.

पेंशन मद में 66 करोड़ 73 लाख 95 हजार 362 रुपये का उपबंध

बजट में 818 पेंशनर्स व फैमिली पेंशनर्स के पेंशन मद में 66 करोड़ 73 लाख 95 हजार 362 रुपये का उपबंध किया गया है. 405 अतिथि सहायक प्राध्यापक तथा आउटसोर्स कर्मचारियों के मानदेय के लिए 17 करोड़ 83 लाख 90 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है.

स्थानीय सीए के माध्यम से कराया जायेगा लेखा कार्य

बैठक में गणितकर्ता डॉ राकेश कुमार झा का कार्य विस्तार छह से नौ माह तक करने पर सहमति बनी. लेखा से जुड़े विभागीय कार्य स्थानीय सीए के माध्यम से कराने पर सहमति बनी. वहीं 2025-26 का आय व्ययक प्रकाशित करने की अनुमति वित्तसमिति ने दे दी. बैठक में क्रय विक्रय समिति के अनुशंसित सहित अन्य प्रस्ताव की अनुशंसा की गई. बैठक में वित्तीय परामर्शी इंद्र कुमार, वित्त पदाधिकारी जानकी रमण निधि, बजट अधिकारी डॉ पवन कुमार झा, सुनील भारती, पंकज मोहन झा, कुंवरजी झा, मो. सयूम अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel