Darbhanga News: दरभंगा. बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा रविवार की शाम करीब 4.30 बजे से बाधित रही. इस कारण उपभोक्ता परेशान रहे. खासकर बीएसएनएल नेट पर निर्भर टूर एंड ट्रेवेल्स के साथ कामकाजी लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. इसे लेकर विभागीय अधिकारी से संपर्क करने पर कहा गया कि पूरे शहर में बीएसएनएल डाउन है. सभी जगह नेटवर्क फेल होने के कारण दिक्कत हो रही है. बताया कि समस्या के समाधान के लिये कर्मियों को कहा गया है. इसमें वक्त लगेगा. विदित हो कि यह स्थिति शाम करीब सात बजे तक रही. घंटे तक लोग नेटवर्क सही होने का इंतजार करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

