25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ईद पर ब्लैक पठानी सूट का युवाओं में क्रेज, कुर्ता -पाजामा भी पसंद

खुशियों का त्योहार ईद की तिथि नजदीक आने के साथ ही अकीदतमंदों के चेहरे की नूर बढ़ती जा रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

खुशियों का त्योहार ईद को लेकर देर रात तक गुलजार रहता बाजार

दरभंगा. खुशियों का त्योहार ईद की तिथि नजदीक आने के साथ ही अकीदतमंदों के चेहरे की नूर बढ़ती जा रही है. रोजेदार जहां रमजान के इस पाक महीने के उत्तरार्द्ध की ओर कदम बढ़ाने को लेकर ईबादत में जुटे हैं, वहीं त्योहार की खुशियां मनाने की भी जोरशोर से तैयारी चल रही है. परंपरा के अनुसार इस अवसर पर नया लिबास पहनने के लिए इसकी खरीदारी कर रहे हैं. लिहाजा बाजार की रौनक बढ़ गयी है. देर रात तक खरीदारों से विशेषकर कपड़ा बाजार गुलजार बना रहता है. कारोबारियों ने भी इस बार तरह-तरह के डिजाइनर लिबास का स्टॉक कर रखा है. स्थायी दुकानों के साथ ही इस मौके को लेकर सैकड़ो अस्थायी कपड़े की दुकानें सज गयी हैं. जिनपर खरीदारों की भीड़ लगी नजर आती है. बता दें कि ईद में अब लगभग एक सप्ताह का वक्त शेष रह गया है.

बाजार में साधारण कुर्त्तों के साथ ही डिजाइनर कुर्त्ते युवाओं के आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. इस साल भी सफेद कुर्त्ता-पाजामा का रोजेदारों में क्रेज है. कारोबारी प्रतिवर्ष ईद के मौके पर नये-नये डिजाइन के कुर्त्ता-पाजामा लेकर ग्राहकों के समक्ष आते हैं. इस बार भी कई वेराइटी के आकर्षक डिजाइन वाले कुर्त्ता-पाजामा बाजार में सजा है. बाजार में भागलपुर का लीलन व पठान कुर्त्ता-पाजामा पर्याप्त दिख रहा है. वैसे गरमी को देखते हुए हाफ बांह के कुर्त्ता की भी मांग इस बार अधिक नजर आ रही है.

खरीदारों से पटे रहे बाजार

जुमा के दिन शाम में इफ्तार के बाद बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. लहेरियासराय, बेंता, मौलागंज, बाकरगंज, बेलवागंज, लालबाग, नीम चौक, करमगंज, लक्ष्मीसागर, रहमखां, उर्दू बाजार, सुभाष चौक, दरभंगा टावर, मिर्जापुर, कॉमर्शियल चौक, कटहलबाड़ी, शिवधारा सहित अन्य स्थानों पर कपड़ों की दुकान में खासी भीड़ लगी रही. शो रूम एवं मॉल पटे रहे. सड़क तक पर भीड़ का नजारा दिखता रहा. सड़क किनारे ठेलों पर सजी दुकानें भी जगमगा रहे थे.

दिल्ली व इंदौर के कुर्तें की मांग

बाजार में दिल्ली व इंदौर के कुर्त्तों की भी खासी डिमांड है. इसमें इंदौर के डिजाइनर कुर्त्ते की मांग अधिक है. यह जैकेट के साथ पहना जानेवाला है. एक हजार से लेकर चार हजार रुपये प्रति जोड़ी मिल रहा है. वहीं साधारण कॉटन का कुर्त्ता-पाजामा पांच सौ से दो हजार तक मिल रहा है.

युवाओं को भा रहा ब्लैक पठानी सूट

अपने पसंदीदा अभिनेता-अभिनेत्रियों के डिजाइनर लिबास के प्रति युवाओं का आकर्षण सर्वविदित है. फिल्म स्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म सिकंदर में जो काले रंग का पठानी सूट पहना है, उसकी डिमांड बाजार में युवाओं के बीच अधिक दिख रही है. इस लिबास पर की गयी सफेद कढ़ाई खूब पसंद की जा रही है. वहीं टेलर मास्टरों की भी इन दिनों पुछ बढ़ी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel