Darbhanga News: सदर. सोनकी थाना क्षेत्र में चोरी के बाद न्याय की उम्मीद करने के बदले कुछ लोगों ने कानून को ही हाथ में लेने की कोशिश की. बता दें कि बहेड़ा थाना क्षेत्र के हावीभौआर निवासी सर्वनाथ झा के पुत्र सूरज कुमार झा को ग्रामीणों ने एक बाइक की चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया. इसकी सूचना पुलिस को देने के बजाय कुछ लोगों ने उससे व उसके परिजनों से रंगदारी की मांग शुरू कर दी. इस पूरे मामले में सोनकी थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहली प्राथमिकी चोरी के आरोपित सूरज कुमार झा के खिलाफ एवं दूसरी रंगदारी मांगने के आरोप में दर्ज की गयी है. दोनों मामलों में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. रंगदारी मामले में सोनकी थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी अरुण यादव उर्फ मिसकॉल, गजेंद्र यादव के पुत्र चंदन यादव उर्फ चंद्रमणि यादव, श्याम किशोर यादव के पुत्र गुड्डू कुमार व सोनकी बाजार निवासी अमरनाथ ठाकुर के पुत्र मोनू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आरोप है कि इनलोगों ने चोरी के आरोपित के परिजनों से मोटी रकम की मांग की. उन्हें धमकाया. इसी मामले को लेकर बाइक चोर के पिता एवं रंगदारी के लिए मोनू कुमार के पिता द्वारा अलग-अलग शिकायत की गयी है. इससे मामला और उलझ गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है