Darbhanga News: दरभंगा घनश्यामपुर प्रखंड के कसरौड़ गांव स्थित माता ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पूर्णाहुति के साथ गुरुवार को संपन्न हो गयी. जय श्यामा माई एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रियदर्शिनी नर्सिंग इंस्टीट्यूट के तत्त्वाधान में आयोजित भागवत कथा में मर्मज्ञ ज्योतिषाचार्य डॉ देव कृष्ण झा ने लोगों को कथा सुनाई. समाजसेवी सह नर्सिंग इंस्टिट्यूट के सचिव विपिन पाठक ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से संपूर्ण जीवन में अलौकिक अनुभव की प्राप्ति होती है. मां ज्वालामुखी प्रांगण में भागवत कथा के आयोजन से काफी खुशी हुई है. उन्होंने आयोजन में भाग लेने के लिए सांसद गोपाल जी ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रवि शंकर सिंह बिश्नोई सहित तमाम लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. मुख्य यजमान निदेशक कुमार ज्ञानेश ने कहा कि लोगों में भागवत कथा को लेकर काफी उत्साह रहा. आयोजन से एक अलग तरह की अनुभूति प्राप्त हुई. जीवन में भागवत कथा का श्रवण जरूर करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

