Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय स्थित नेहरु स्टेडियम में आयोजित बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब बेगूसराय के नाम रहा. बुधवार को फाइनल मुकाबले में बेगूसराय की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में लखीसराय को पराजित कर दिया. इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में लखीसराय ने पटना को 42-41 से परास्त करते हुए फाइनल में अपना स्थान बनाया. वहीं बेगूसराय मेजबान दरभंगा को रोमांचक मुकाबले में 42-40 से हराकर फाइनल में पहुंची. मौके पर मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में आपदा विभाग के एडीएम सलीम अख्तर, सूचना जन संपर्क निदेशक राघवेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी परिमल, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू, अमन कुमार, बहादुरपुर प्रमुख रूबी राज उपस्थित थी. एडीएम सलीम अख्तर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से देसी खेल का विकास होता है. वहीं भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय सिंह पप्पू सिंह ने कहा कि कबड्डी की यह प्रतियोगिता आने वाले दिनों में बिहार का वर्चस्व देश-दुनिया में स्थापित करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार के गांव-गांव में खेल प्रतिभाएं हैं. बस उन्हें खोजने व तराशने की आवश्यकता है. इस प्रतियोगिता के आधार पर बिहार टीम का चयन किया जाएगा. फाइनल मुकाबले को देखने के लिए काफी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है