Darbhanga News: मनोज कुमार साह, गौड़ाबौराम. घनश्यामपुर प्रखंड के कसरौर बसौली पंचायत के बसौली गांव स्थित कमला नदी में एक साथ रोहित तांती, लक्ष्मी कुमारी, शीतल कुमारी,अंशु कुमारी के डूबने से हुई मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के अधिकांश घरों में रात का भोजन नहीं बना है. चारों तरफ मातमी सन्नाटा है. इस सन्नाटे को मृतकों के परिजनों के रोने की ह्दयविदारक आवाज तोड़ रही है. एक साथ चार मौत ने गांव के लोगों की भावनाओं को झकझोर कर रख दिया है.
नौवीं कक्षा के छात्र-छात्रा थे सभी किशोर-किशोरी
सभी किशोर- किशोरी गांव के ही उत्क्रमित हाइस्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ाई करते थे. शनिवार को सभी नदी में स्नान करने के लिए गये थे. सभी लड़कियां आपस मे सहेली थी. रोहित ने जान पर खेल कर निशा कुमारी को बचा लिया था. अन्य को बचाने के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी.बचाने के बदले घटना का वीडियो बनाते रहे लोगबताया जाता है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय कई लोग बगल के पुल पर से घटना का वीडियो बना रहे थे. चीख- चीख कर बचाने की गुहार लगाने का उन पर कोई असर नहीं हुआ. डूबती लड़कियों को बचाने के लिये कोई नहीं आया.
लड़कियों को बचाने के लिए रोहित ने नदी में लगा दी छलांग
इसी दौरान गांव के ही रोहित तांती ने साहस का परिचय देते हुए नदी में छलांग लगा दी. एक की जान बचा कर जब वापस तीन लड़की को बचाने गया तो वह भी नदी में डूब गया. तीनों लड़की और एक लड़के का शव घटना स्थल से 20 मीटर दूर से गोताखोरो ने बाहर निकाला. घटना स्थल पर मृतकों का बाल्टीन और एक साइकिल पड़ा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

