Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज में मंगलवार को एंटी रैगिंग जागरूकता रैली आयोजित की गयी. रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें रैगिंग के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया गया. छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां लिये नारे लगाते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरे. लोगों से अपील की कि वे रैगिंग जैसी कुप्रथा का विरोध करें. शिक्षण संस्थानों को भयमुक्त बनाएं.
संस्थान परिसर को रैगिंग मुक्त बनाने का लें संकल्प- प्रो. मुश्ताक
प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि रैगिंग न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि यह मानवीय मूल्यों के भी विरुद्ध है. संस्थान परिसर को पूरी तरह रैगिंग मुक्त बनाए रखने के लिए सभी को संकल्पित होना चाहिए. रैली का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अभिमन्यु कुमार, डॉ सुधांशु कुमार के नेतृत्व में किया गया. डॉ गंगेश कुमार झा, डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव, स्वयंसेवक सुमेधा श्रीवास्तव, अंशु प्रिया, आदित्य कुमार पासवान, गणेश कुमार, अंकित कुमार, निखिल कुमार पासवान, तैयबा फातिमा, नव्या नंदनी, सफिना महफूज, नूर फातिमा आदि इसमें शामिल हुये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

