11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: एमएल एकेडमी के निकट यूको बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास

Darbhanga News:लहेरियासराय थाना क्षेत्र के एमएल एकेडमी स्कूल के निकट स्थित यूको बैंक की शाखा में चोरों ने रविवार की रात चोरी की घटना को अंजाम देने का असफल प्रयास किया.

Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के एमएल एकेडमी स्कूल के निकट स्थित यूको बैंक की शाखा में चोरों ने रविवार की रात चोरी की घटना को अंजाम देने का असफल प्रयास किया. बैंक के पीछे की खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोर बैंक में प्रवेश कर गये. लॉकर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. इस वजह से और चोरी नहीं हो सकी. दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुलने पर घटना की जानकारी मिली. स्थिति देखकर बैंक मैनेजर व कर्मी हतप्रभ रह गये. बैंक में कागज बिखड़ा हुआ था. लॉकर तोड़ने का प्रयास किया गया था. बैंक के पीछे की खिड़की का ग्रील टूटा हुआ था. तत्काल इसकी सूचना लहेरियासराय थाना पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस के अलावा टेक्निकल सेल की टीम वहां पहुंच गयी. पुलिस ने बारीकी से मुआयना करते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने बैंक के अलावा अगल-बगल के सीसीटीवी को देखा.

सीसीटीवी के दिख रहा एक चोर का चेहरा

बैंक के मेन गेट पर लगा सीसीटीवी सही से काम नहीं कर रहा था. हालांकि बैंक के अंदर व अगल-बगल के सीसीटीवी को से कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगा. लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सीसीटीवी में एक आदमी का चेहरा दिख रहा है. वह मजदूर टाइप का लग रहा है. बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि इस संबंध में अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. वरीय प्रबंधक विश्वजीत कुमार ने बताया कि खिड़की के ग्रिल को तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है. हालांकि चोरी नहीं हुई है. पुलिस के अलावा बैंक के सिक्योरिटी ऑफिसर को सूचना दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel