Darbhanga News: सिंहवाड़ा. थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. इस मामले में लड़की के पिता ने सिंहवाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. इसमें मनिकौली निवासी लडडू नदाफ उर्फ भुल्ला को नामजद किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि लड़की गांव की दुकान से मेहंदी लाने जा रही थी. इसी बीच आरोपित लड़की का मुंह दबाकर अपने निर्माणधीन मकान में ले गया. शोर मचाने पर आरोपित ने लड़की को छोड़ दिया. घर जाकर लड़की ने स्वजनों को घटना की जानकारी दी. आरोपित युवक के पिता हबीब नद्दाफ ने बेटे को छिपा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

