Darbhanga News: दरभंगा. शहीद सूरज नारायण सिंह विचार मंच के तत्वावधान में मंगलवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन की उपस्थिति में एनडीए तथा फ्रेंड्स ऑफ आनंद की बैठक परिसदन में हुई. इसमें पांच जून को पोलो ग्राउंड में प्रस्तावित शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति सभा को सफल बनाने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायणन मन्ना ने की. संचालन लोजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा कर रहे थे. बैठक में कार्यभार बांटा गया. मौके पर आनंद मोहन ने कहा कि यह महज संयोग है कि कार्यक्रम की तिथि दो बार टल कर पांच जून हो गयी. पांच जून संपूर्ण क्रांति दिवस है. संपूर्ण क्रांति दिवस का सूरज बाबू की शहादत से गहरा संबंध है. आजादी के संघर्ष में सूरज बाबू का योगदान व आजादी के बाद समता मूलक, शोषण विहीन समाजवादी समाज की स्थापना में उनके अवदान के एवज में जो सम्मान उन्हें मिलना चाहिए वो नहीं मिला. उन्हें समुचित सम्मान दिलाना ही इस रैली का उद्देश्य है.बैठक में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश अध्यक्ष कुलानन्द यादव अकेला, स्मृति सभा के संयोजक सुरेन्द्र सिंह, अनवर फरीदी, रीता सिंह, स्मृति सभा के प्रवक्ता श्याम कुमार सिंह, जदयू नेता गोपाल मंडल, डॉ अशोक सिंह, करनी सेना के सागर सिंह, प्रभु नारायण जायसवाल, भाजपा के मुकुंद चौधरी, सपना चौधरी, संगीता साह, संतोष सिंह, नवीन सिंह, उज्ज्वल सिंह, डब्ल्यू सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

