22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: गर्मी शुरू होते ही जिले में बढ़ गयी अलगली की घटनाएं

Darbhanga News:गर्मी शुरू होते ही जिले में अगलगी की घटनाएं बढ़ गयी है. वहीं अग्निशमन विभाग घटनाओं से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर ली है.

Darbhanga News: दरभंगा. गर्मी शुरू होते ही जिले में अगलगी की घटनाएं बढ़ गयी है. वहीं अग्निशमन विभाग घटनाओं से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. कम समय में आग लगने की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचने को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी है. पुरानी गाड़ियों को दुरुस्त कर लिया गया है. सबसे अधिक आग लगने वाले एरिया को चिन्हित किया गया है. चिन्हित स्थानों पर मार्च के अंतिम सप्ताह अथवा अप्रैल के प्रथम सप्ताह से कर्मियों की विशेष तौर पर तैनाती की जाएगी. विदित हो कि जिले में अग्निशमन विभाग के चार केंद्र हैं. इसमें राज मैदान परिसर, सैदनगर, बेनीपुर के बहेड़ा पंचायत भवन परिसर एवं बिरौल अंचल कार्यालय परिसर शामिल है.

मुख्यालय छोड़ने से पहले देनी होगी सूचना

24 घंटे अग्निशमन वाहन में पानी भरकर कर्मियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. अवकाश पर रोक लगा दी गयी है. विशेष स्थिति में कर्मचारी को मुख्यालय छोड़ने से पहले विभाग की अनुमति लेनी होगी. अगलगी रोकने के लिये प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है. आम लोगों को आग पर काबू पाने का तरीका बताया जा रहा है.

आग लगने की स्थिति में बरतें ये सावधानी

आग लगने की स्थिति में शांत रहना चाहिये. घटनास्थल से तुरंत बाहर निकल जायें. इससे पहले सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लें. अगर कोई व्यक्ति छत पर फंसा हो, तो उसे बाहर से सीढ़ी लगाकर उतारें. अगर धुएं और आग वाले क्षेत्र में फंस गए हैं, तो नीचे लेट जाएं और अपनी नाक को जमीन से सटाकर रखें.

अगलगी घटना को रोकने के लिए करें यह काम

स्टोव या लकड़ी या गोइठा आदि जलावन वाले चूल्हे पर खाना बनाते वक्त हमेशा सूती वस्त्र पहनें. सतर्कता के साथ खाना बनावें. गैस चूल्हे का इस्तेमाल करने के बाद सिलेंडर का नॉव तुरंत बंद कर दें. बिजली के तारों एवं उपकरणों की नियमित जांच करें. घर के सभी सदस्यों के पास अग्निशमन केंद्र के आपातकालीन नंबर की जानकारी जरूर हो.

विभाग के पास उपलब्ध वाहन एवं कर्मचारी

विभाग के पास चारों केंद्र पर कुल 126 पदाधिकारी व कर्मी हैं. इसमें तीन अग्निशमन पदाधिकारी, नौ हवलदार, 53 महिला अग्निशमन कर्मी एवं 61 पुरुष अग्निशमन कर्मी हैं. विभाग के पास कुल 22 अग्निशमन वाहन है. इनमें 13 छोटा एवं नौ बड़ा वाहन है.

आग लगने पर इन नंबरों पर फोन करें

आग लगने की घटना पर 101 या 112 पर कॉल करें. राज मैदान परिसर स्थित अग्निशमन केंद्र का दूरभाष नंबर 06272- 222707, मोबाइल नंबर 7485 805826, 7485805827. लहेरियासराय अग्निशमन केंद्र का मोबाइल नंबर 9572899390, 9308574531, बेनीपुर अग्निशमन केंद्र का मोबाइल नंबर- 9905297003, 7485805831 व बिरौल अग्निशमन केंद्र का मोबाइल नंबर 7485805828 एवं 7485805829 है. वरीय जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि अग्निशमन विभाग अगलगी की घटनाएं रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. सभी कर्मियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रखा गया है. सभी पदाधिकारी व कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. पूर्व से चिन्हित स्थानों पर अग्निशमन कर्मियों की अलग से तैनाती की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें