Darbhanga News: दरभंगा. वार्ड 21 में हरिबोल तालाब निकट सड़क कृत्रिम घाट बनाया गया है. यहां व्रती इस बार सूर्य उपासना करेंगे. नदी में बढ़े पानी के मद्देनजर भगवान दास मुहल्ला छठ पूजा समिति की ओर यह व्यवस्था की गयी है. हरिबोल तालाब घाट पर करीब 250 परिवार के लिए छठ करने की व्यवस्था के बाद मंदिर परिसर व सड़क के बीच ईट, पानी की पाइप और पॉलीथिन के मदद से कृत्रिम घाट तैयार किया गया है. पार्षद नवीन सिन्हा ने बताया कि भगवानदास छठ पूजा समिति वार्ड 20, 21, 22 व 24 के छठ व्रतियों के लिए सफाई, होमादि, बिजली की व्यवस्था करती आ रही है. इस बार नदी में पानी बढ़ने के कारण छठ करना संभव नहीं हो पाने की वजह से यथासंभव समिति की ओर से व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

