20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: प्रशासनिक स्वीकृति लिया नहीं, श्मशान में बन गया शवदाह गृह

Darbhanga News:बिना प्रशासनिक स्वीकृति के वंशारा पंचायत के वार्ड दो मोहनपुर गांव के श्मशान में शवदाह गृह का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.

Darbhanga News: केवटी. नियम को दरकिनार कर बिना प्रशासनिक स्वीकृति के वंशारा पंचायत के वार्ड दो मोहनपुर गांव के श्मशान में शवदाह गृह का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित शवदाह गृह के भुगतान के लिए अघोषित संवेदक मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. निर्माण स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगा है. बताया जाता है कि प्रमुख जीवछी देवी ने गत 10 मार्च को इस योजना की अनुशंसा षष्ठम वित्त आयोग मद से की थी. इसके बाद आनन-फानन में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति तक नहीं ली गयी. विरोधियों का कहना है कि प्रमुख का गृह पंचायत होने के कारण ज्यादा योजना की अनुशंसा षष्ठम वित्त आयोग से वंशारा पंचायत के लिए की गयी है. बताया जाता है कि भल्लर नदी में छठ घाट का निर्माण, नंनूमिया पुल के समीप छठ घाट का निर्माण, कोपगढ़ में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य भी बिना प्रशासनिक स्वीकृति के किया गया है. वंशारा पंचायत में पंचायत समिति मद से नियम को दरकिनार कर सरकारी राशि का मनमाने तरीके से व्यय किया जा रहा हळै. मोहनपुर में आरइओ की सड़क पर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य दिखाकर 13 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है, वहीं कोफगढ़ में भी आरइओ की सड़क पर बिना प्रशासनिक स्वीकृति व विभागीय एनओसी लिये बिना आनन-फानन में 14 लाख 77 हजार रुपये की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पूरा किया गया है. सूत्र बताते हैं कि कोपगढ़ में निमार्ण कार्य पूरा होने के बाद अब कागजी प्रकिया पूरी करने में संबंधित लोग जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel