Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षा का अधिकार (आरटीइ) के तहत अलाभकारी समूह एवं कमजोर छात्रों के ऑनलाइन नामांकन के लिए दूसरे चरण का कैलेंडर शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने डीइओ एवं प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा डीपीओ से कहा है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शैक्षणिक वर्ष 2025 -26 में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसके तहत छात्रों का पंजीकरण 25 मार्च से 10 अप्रैल तक किया जा सकेगा. पंजीकृत छात्रों का सत्यापन 26 मार्च से 12 अप्रैल तक तथा सत्यापित छात्रों का ऑनलाइन विद्यालय आवंटन 15 अप्रैल को होगा.
विद्यालय प्रवेश 16 अप्रैल से 25 अप्रैल तक
चयनित छात्रों का सत्यापन एवं विद्यालय प्रवेश 16 अप्रैल से 25 अप्रैल तक होगा. नामांकन के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत अलाभकारी समूह एवं कमजोर बच्चों का नामांकन लिया जाएगा. अलाभकारी समूह में अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा तथा अल्पसंख्यक समूह के वे बच्चे शामिल हैं, जिनके माता-पिता अथवा वैधानिक अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रुपए तक है. वहीं कमजोर वर्ग के बच्चों से अभिप्राय किसी भी जाति या समुदाय से है, जिनके माता-पिता एवं अभिभावक का वार्षिक आय दो लाख से ज्यादा नहीं है. आयु सीमा एक अप्रैल 2025 को 06 वर्ष होना अनिवार्य है. आवेदन के लिए जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड आदि देना जरूरी होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

