Darbhanga News: बिरौल. महिला सशक्तीकरण को लेकर ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के निर्देशन व जिला परियोजना प्रबंधक डॉ ऋचा गार्गी के नेतृत्व में अरगा-उसरी पंचायत के जय मां शारदे व बजरंगी जीविका महिला ग्राम संगठन तथा नेउरी पंचायत के खुशी व विशाल जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सरकार द्वारा चलंत वाहन पर लगे टीवी स्क्रीन के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की सचित्र जानकारी दी गयी. साथ ही जीविका समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बनी महिलाओं की कहानियां साझा की गयी. नेउरी की अनीता दास ने बताया कि उन्होंने स्वयं सहायता समूह से ऋण लेकर पापड़, अदौरी, मूंग दाल आदि का व्यवसाय शुरू किया. देश के विभिन्न सरस मेलों में भाग लेकर अच्छी आमदनी की. उनकी गुणवत्ता को देखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में महिलाओं ने नाली, सड़क, नल-जल, विवाह भवन, जीविका भवन, सामुदायिक शौचालय जैसी स्थानीय समस्याओं पर खुलकर चर्चा करते हुए समाधान की मांग की. इस अवसर पर बीपीएम आमोद कुमार शर्मा ने कहा कि महिलाएं आज पंचायती राज, नगर निकाय व रोजगार में आरक्षण के लाभ से आगे बढ़ रही हैं. साथ ही समाज को नई दिशा दे रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

