Darbhanga News: कमतौल. माधोपट्टी पंचायत के सुंदरपुर गांव में गुरुवार को मिट्टी लदे डंफर की चपेट में आने से मो. हिफाज के छह वर्षीय पुत्र सुभान के मौत मामले में शुक्रवार को आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से एसएच 75 पथ को जाम कर करीब सात घंटे तक आवागमन बाधित कर दिया. इससे दोनों ओर बड़े वाहनों की कतार लग गयी. छोटे वाहन वैकल्पिक रास्ते से गंतव्य की ओर आते-जाते नजर आए. सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों से बातचीत करने का प्रयास किया. लोग डंपर चालक की गिरफ्तारी और उचित मुआवजा दिलाने के बाद सड़क जाम हटाने की बात कह रहे थे. मौके पर सदर टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी पहुंची. विधि सम्मत कारवाई करने और सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग सड़क जाम हटाने को राजी हुए. खबर लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन मिलते ही अग्रिम कारवाई शुरू की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है