8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध आक्रोश मार्च

बंगलादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार व निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में हायाघाट में आक्रोश मार्च निकाला गया.

हायाघाट. बंगलादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार व निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में हायाघाट में आक्रोश मार्च निकाला गया. यह मार्च नगर पंचायत हायाघाट स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण से आरंभ हुआ. इसमें हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए. आक्रोश मार्च हायाघाट बाजार, रुस्तमपुर, मकसुदपुर, रजौली, इनामात, पूर्वी विलासपुर होते हुए हायाघाट चौक से गुजरकर हायाघाट गुमटी स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में पहुंचा. वहां सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और शांति व सद्भाव की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर वार्ड पार्षद विकास कुमार सिंह ने कहा कि बंगलादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाएं अत्यंत दुखद और निंदनीय है. उन्होंने ऐसे कृत्यों पर अविलंब रोक लगाने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की. आक्रोश मार्च में हेमचंद्र सिंह, महंतजी, परेश सिंह, आलोक सिंह, हेमंत सिंह, शशि गुप्ता, मुकेश सिंह, वार्ड पार्षद नीतीश प्रकाश सहित बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel