Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के एलुमनाई एसोसिएशन की बैठक बुधवार को डाॅ शिशिर कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें सचिव डाॅ दिवाकर झा ने बताया कि 27 अप्रैल को पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह होगा. समारोह में एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा. इसके लिए सदस्यों से आलेख और छात्र काल के अनुभव को साझा करने का अनुरोध किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन की सामान्य वार्षिक बैठक में स्नातक स्तर पर फैकल्टी टाॅपर को सम्मानित किया जायेगा. बैठक से पूर्व एसोसिएशन द्वारा डब्लूआइटी, पीजी भौतिकी विभाग तथा वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग परिसर में पौधारोपण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

