8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: नगर तीर्थ श्यामा धाम में अखंड नामधुन महायज्ञ कल से

Darbhanga News:श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र नगर तीर्थ श्यामा धाम में नौ दिनों तक चलने वाले अखंड नवाह महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है.

Darbhanga News: दरभंगा. श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र नगर तीर्थ श्यामा धाम में नौ दिनों तक चलने वाले अखंड नवाह महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है. सभी मनोकामना पूर्ण करने वाली भगवती श्यामा के षोडोषोपचार विधि से पूजन के पश्चात विधिवत नामधुन जाप आरंभ होगा. प्रधान पुजारी पंडित शरद कुमार झा माता की पूजा-अर्चना के साथ आरती करेंगे. तत्पश्चात हवन स्थल पर अग्नि अधिष्ठापन किया जायेगा. संकीर्तन मंडप के पूजन के संग 10 नवंबर की दोपहर बजे अहर्निश नौ दिनों तक चलने वाले नामधुन का जाप शुरू हो जाएगा, जो आगामी 19 नवंबर को विराम लेगा. मुख्य यजमान पंडितों का वरण करेंगे. इसके साथ महायज्ञ की अवधि में निरंतर दुर्गा सप्तशती के पाठ एवं नाम धुन के बीज मंत्र के जाप का भी शुभारंभ किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि विश्व कल्याण की कमाना के साथ वर्ष 1988 से श्यामा धाम में प्रतिवर्ष नवाह महायज्ञ का आयोजन होता है. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों तो भगवती श्यामा के भक्त पहुंचते ही हैं, विदेशों में रहनेवाले श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में आते हैं. नेपाल से भी भक्तों का आगमन होता है. इसे लेकर मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के निर्देश पर यज्ञ संचालन समिति के सदस्यगण तैयारी पूरी कराने में जुटे हैं. मंदिर की साज-सज्जा का काम चल रहा है. गर्भगृह के समक्ष प्रवेश स्थल पर आकर्षक प्रवेश द्वार बनाने की तैयारी है. वहीं गर्भगृह के सामने यज्ञ मंडप के समीप फूलों की बगिया को इस बार जाली से घेरा जा रहा है. यज्ञ मंडप का रंग-रोगन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर संकीर्तन मंडप के लिए बांस-बल्ला लगाया जा रहा है. भक्तों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रवेश तथा निकास के लिए वैकल्पिक मार्ग खोले जायेंगे. महायज्ञ की अवधि में मंदिर परिसर में प्रवेश तथा निकास के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित करने के लिए जरूरी काम किये जा रहे हैं. मंदिर की प्रदक्षिणा के लिए भी बांस-बल्ले लगाने का काम चल रहा है. बिजली-बत्ती से भी सजावाट की जा रही है. माधवेश्वर सरोवर में भी साज-सज्जा का काम चल रहा है. इस बाबत समिति के उपाध्यक्ष कमलाकांत झा ने बताया कि परंपरानुरूप प्रधान पुजारी पंडित झा हवन कुंड में अग्नि अधिष्ठापन के बाद मंडप पूजन कर विधिवित नामधुन का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि इस अवसर पर श्यामा संदेश नामक स्मारिका का विमोचन भी होता रहा है, जो विमोचन के बाद श्रद्धालुओं के लिए काउंटर पर उपलब्ध रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel