जाले. सर्द पछुआ हवा लगातार चलने से कनकनी काफी बढ़ गयी है. इससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. ठंड के कारण लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. ठंड को देखते हुए नगर परिषद प्रशासन ने 29 दिसंबर की शाम से पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर लकड़ी के स्थान पर गैस से अलाव की व्यवस्था शुरू की है. गैस का अलाव जलते ही आसपास के लोगों के साथ राहगीर भी सेंकने पहुंचने लगे. सिटी मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी सुन्दरता सानंद के आदेशानुसार 25 दिसंबर से नगर परिषद क्षेत्र के खेसर चौक, साथी चौक, शंकर चौक, थाना मोड़, जाले हाट, गांधी चौक, खरका मोड़, सुभाष चौक सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर नियमित रूप से लकड़ी का अलाव जलाया जा रहा था. इन सभी स्थानों के अतिरिक्त अब इंडियन बैंक परिसर और दोघरा बाजार में गैस के अलाव की व्यवस्था की गयी है, ताकि ठंड से लोगों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

