Darbhanga News: सदर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रमुख उदय कुमार सहनी की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें प्रखंड स्तर पर आपदा प्रबंधन से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर छूटे हुए परिवारों का नाम जोड़ने व जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है उनका नाम हटाने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी पंचायतों में नाविकों की सूची व नाव की उपलब्ध संख्या सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया. वहीं आपदा के दौरान सुरक्षित स्थलों की पहचान, किचेन के स्थान का चयन तथा पशु चारा के पर्याप्त प्रबंधन पर भी विचार किया गया. इसके अलावा बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए पॉलिथीन, भोजन, बिजली तथा अन्य जरूरी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. मौके पर जनप्रतिनिधियों ने भी क्षेत्रीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. बलहा के मुखिया दीप नारायण पासवान ने वार्ड 14 में चापाकल की मांग रखी. वहीं शाहबाजपुर के पंसस पप्पू कुमार पासवान ने वार्ड संख्या चार, पांच व छह में चापाकल की अनुपलब्धता की बात कहते हुए तत्काल व्यवस्था की मांग की. इसके अलावा सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी पेयजल संकट को दूर करने के लिए चापाकल की आवश्यकता जतायी. प्रमुख ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान का निर्देश दिया. उन्होंने बाढ़ से पहले सभी तैयारी पूरी कर लिये जाने की बात कही, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटने में कठिनाई न हो. बैठक में उपप्रमुख राकेश रौशन, सीओ रणधीर कुमार, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह शिक्षा पदाधिकारी पवन कुमार सिंह, पीओ गौरव कुमार, आरो विनीत चित्रा के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. इनमें भाजपा से ब्रह्मानंद यादव, सीपीआइ से वरुण कुमार झा, सीपीएम से अनिल कुमार पासवान, राजद से जयप्रकाश मंडल, पंसस अकबर राइन, मुखिया हरिभूषण यादव, धोई से मुखिया प्रतिनिधि आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है