Darbhanga News: बहादुरपुर. ईद, चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी पर्व को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष कोमल मीणा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुयी. इसमें जुलूस, पूजा समिति के सदस्य एवं थाना क्षेत्र के गणमान्य मौजूद थे. प्रशिक्षु आइपीएस मीणा ने कहा कि जुलूस में किसी प्रकार की गड़बड़ी करनेवालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. चैती दुर्गा पूजा स्थलों, रामनवमी एवं ईद पर लगातार पुलिस की निगरानी रखी जाएगी. मौके पर बीडीओ अश्विनी कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह, मुखिया सुरेश कामति, मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार चौधरी, रुपम सिन्हा, पूर्व मुखिया मो. मुख्तार, पूर्व मुखिया शुभकान्त चौधरी, राजा पासवान, राम किशोर यादव, यास्मिन खातून, अबूजर हुसैन अंसारी, नीतू कुमारी, प्रतिमा कमारी, अनुराधा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

