Darbhanga News: बिरौल. स्थानीय पुलिस ने रविवार को शराब बरामदगी के एक मामले में फरार चल रही डुमरी निवासी जनपट्टी मोहल्ला निवासी एक महिला आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. महिला की पहचान राजू पासवान की पत्नी नीलम उर्फ पूनम देवी के रूप में हुई. यह पिछले दो माह से फरार चल रही थी. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि 29 मार्च को राजू पासवान के घर पर छापेमारी की गयी थी. इस दौरान उसके घर से 10 लीटर देसी शराब बरामद की गयी थी. उस समय महिला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गयी थी. मामले की जांच कर रहे सअनि जय नारायण यादव ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

