बिरौल. थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत मनोर-भौराम गांव से तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपितों में जनक मांझी, पुत्र शिवू मांझी एवं भांजा पप्पू मांझी शामिल हैं. तीनों वर्ष 2009 से गांव में हुई एक मारपीट की घटना के मामले में फरार चल रहे थे. इस मामले में न्यायालय द्वारा गैरजमानती वारंट जारी किया गया था. अभियान का नेतृत्व कर रहे अपर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल ने बताया कि पुलिस टीम ने एएसआइ जय नारायण यादव के नेतृत्व में आरोपितों के घर पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. तीनों को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

