6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे पंचायत के नजदीकी उच्च विद्यालय में नामांकन के लिए अब बीइओ के यहां देना होगा आवेदन

अगली कक्षा में नजदीक के स्कूलों में नामांकन के लिए आठवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में डीइओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं

दरभंगा. अगली कक्षा में नजदीक के स्कूलों में नामांकन के लिए आठवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में डीइओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इसे लेकर कार्यालय में मेले सा नजारा रहता है. भीड़ से निजात पाने के लिए डीइओ ने संबंधित बीइओ, विद्यालय प्रधान को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि आठवीं कक्षा उत्तीर्ण वैसे छात्र-छात्रा, जो वर्ग नवम में दूसरे पंचायत, दूसरे जिला अथवा दूसरे राज्य के उच्च विद्यालय में नामांकन के लिए जाना चाहते हैं, तो उन्हें विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) नहीं दिया जाना है. विशेष परिस्थिति में कारण दर्शाते हुए उनके आवेदन को साक्ष्य के साथ प्रखंड के लेखापाल के माध्यम से डीइओ कार्यालय में उपलब्ध करावें. इस तरह अब पंचायत के बाहर के स्कूल में नामांकन के इच्छुक बच्चों को डीइओ के नाम आवेदन संबंधित बीइओ कार्यालय में कारण के साक्ष्य के साथ जमा करना होगा. वहां से अनुमति मिलने के बाद ही उन्हें स्कूल से टीसी मिलेगा तथा पंचायत के बाहर के स्कूलों में नामांकन हो सकेगा. जानकारी के अनुसार अब तक नजदीक के विद्यालय, अन्य विद्यालय में नामांकन की सहमति लेने से संबंधित 400 से अधिक आवेदन डीइओ कार्यालय में जमा हो चुका है. डीइओ कार्यालय में रही अफरा तफरा की स्थिति गुरुवार की सुबह से ही विद्यार्थियों व अभिभावकों का करमगंज स्थित डीइओ कार्यालय में भीड़ जमा होने लगी थी. भीषण गर्मी एवं उमस से परेशान लोगों की भीड़ जहां पंखा चलता देख रही थी, वहां जमा हो जाती थी. इस कारण कार्यालय में अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. भीड़ के कारण विद्यार्थी को सहमति पत्र मिलने में भी परेशानी हुई. क्या है मामला इस बार शिक्षा विभाग ने पंचायत या निकाय के ही स्कूलों में आठवीं कक्षा पास छात्र-छात्राओं के नामांकन का निर्देश दिया है. नया नियम उन छात्रों-अभिभावकों के लिए सिरदर्द बन गया है, जिनके घर के पास दूसरे निकाय या पंचायत का उच्च विद्यालय है और अपने निकाय या पंचायत का स्कूल दूर है. विशेषकर कई पंचायत की छात्राओं के लिए यह बड़ी समस्या बन गयी है. दूर के स्कूल में जाने की बात सोंचकर हीं वह परेशान है. कई छात्राओं ने बताया कि पंचायत का उवि जाने में कई किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. बीच में सुनसान जगह भी है. जबकि दूसरे पंचायत का स्कूल घर के बगल में ही है. कई अभिभावक बच्चों की माध्यमिक कक्षा की पढ़ाई शहर के स्कूल में कराना चाहते हैं. डीइओ समर बहादुर सिंह ने बताया कि पंचायत से बाहर के स्कूलों में नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्रा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन देंगे. किसी को डीइओ कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. जांच के बाद नामांकन की सहमति दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel