Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. थाना क्षेत्र के लरांचघाट गांव में शनिवार की देर शाम डूबने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार लरांचघाट गांव निवासी लक्ष्मी चौपाल का पुत्र महेश चौपाल देर शाम घूमने के लिए निकला था. वह कमला नदी पर बने पुराने जर्जर स्क्रू पाईल पर होकर जा रहा था. इसी दौरान पुल के टूटे रेलिंग पर हाथ पड़ते ही महेश रेलिंग सहित नदी में गिर गया. देर रात तक महेश के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की. वह पुल के नीचे नदी में गिरा हुआ था. ग्रामीणों के सहयोग से नदी से बाहर निकाला गया. इलाज के लिए परिजन उसे पीएचसी सत्तीघाट ले गये. हालांकि रास्ते में ही महेश की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

