Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. थाना क्षेत्र के केवटगामा में विद्युत की चपेट में आने से 30 वर्षीय सचिन की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सचिन अपने घर में विद्युत संबंधित कार्य कर रहा था, इसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार से उसका हाथ सट गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. सचिन की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है. शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

