13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: पंचोभ गांव में महिला से तीन लाख रुपये के सोने के चेन की ठगी

Darbhanga News:पंचोभ गांव के स्व. अंजनी कुमार की पत्नी नीलम चौधरी से ठगों ने लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के सोने के चेन की ठगी कर ली.

Darbhanga News: हनुमाननगर. पंचोभ गांव के स्व. अंजनी कुमार की पत्नी नीलम चौधरी से ठगों ने लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के सोने के चेन की ठगी कर ली. मंगलवार की सुबह वह किचन सहायक के साथ घर में बैठी थी. इसी बीच बाइक सवाल दो लोग घर के सामने पहुंचे. एक दरवाजे पर आकर बताने लगा कि बगल के गांव भवानीपुर के जज साहब का पुत्र जो 21 वर्ष पहले घर छोड़कर चला गया था, कामरूप कामाख्या मंदिर का पुजारी बनकर लौटा है. उनके द्वारा यज्ञ एवं प्रवचन का कार्यक्रम होना है. इसका निमंत्रण देने आए हैं. इतनी बात कह वह बाहर चला गया. फिर बाहर से आवाज देकर घर से बुलाया. वहां बाइक पर साधु के बेस में बैठे आदमी के बारे में बताया कि ये वही संत हैं. फिर वह दोनों उनके साथ घर के अंदर आ गया. उनके परिवार का इतिहास तथा वर्तमान के बारे में बताने लगा. सभी बातें सच थी. उसने फिर आंचल फैलाने को कहा और उसमें एक ताबीज रख दी. ताबीज को सोने की चेन में पहनने की बात कहते हुए गले से चेन निकालकर ताबीज के साथ आंचल में रखने को कहा. उसके झांसे में आकर गले का चेन निकालकर आंचल में रख ली. फिर उसने पानी पीने की इच्छा जाहिर की. कहा कि जंतर और सोने का चेन तकिया के नीचे रख दें. पानी पीने के बहाने आंगन एवं बरामदे पर घूमने लगा. संभावना जतायी कि इसी बीच तकिया के नीचे से सोने का चेन गायब कर दिया. बाहर जाने लगा तब कहा की दो घंटे तक घर का दरवाजा मत खोलिएगा, बुरी शक्ति ताबीज को प्रभावित कर सकती है. कही कि शंका हुई, कुछ ही मिनट बाद देखने गयी तो चेन नहीं था. पीड़िता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार, विशनपुर थानाध्यक्ष पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.मुखिया राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि इस तरह की घटना पंचायत में पहले भी हो चुकी है. दिगंबर मिश्र की पत्नी एवं विद्यानंद चौधरी के पत्नी के साथ भी पूर्व में ठगी की घटना हो चुकी है. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर गया था. ठगी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel