Darbhanga News: बहेड़ी. बहेड़ी-बहेड़ा एसएच-88 पर बाजार स्थित पांडव लाइन होटल के निकट मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिलान्तर्गत शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा निवासी 40 वर्षीय दिलीप मंडल के रूप में हुई. बताया जाता है कि दिलीप साइकिल से बहेड़ी थाना क्षेत्र के मधुवन गांव स्थित अपनी बहन अनीता देवी के यहां आम पहुंचाकर वापस अपने घर परसा लौट रहा था. इसी दौरान बहेड़ी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक (बीआर 09 जीसी-6396) ने उसे रौंद दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. इधर, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी. दिलीप की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के गांव व बहन के घर से बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये. मृतक की पत्नी सुलेखा देवी, 15 वर्षीय पुत्री ऋतिका कुमारी, 12 वर्षीय पुत्र रवीश कुमार, मां सुमित्रा देवी, बहन अनीता देवी घटनास्थल पर चीत्कार कर उठी. इससे वहां पहुंच रहे लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थी. जदयू नेता गंगा प्रसाद सिंह, बहेड़ी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मनोज लाल देव, सीओ धनश्री बाला, थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता के काफी समझाने-बुझाने पर लोगों ने लगभग पांच घंटे बाद सड़क जाम समाप्त किया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

