Darbhanga News: कमतौल. बड़की लाधा गांव के चौर में शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे जेसीबी से बने गड्ढे में डूबने से वार्ड नौ निवासी स्व. सुजीत चौपाल की छह वर्षीया पुत्री अनीशा कुमारी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह अन्य बच्चों के साथ बकरी चराने गयी थी. चौर में जेसीबी से बने गढ्ढे में पानी भरा हुआ था. बकरी चराने के दौरान अचानक पांव फिसलने से बच्ची गहरे पानी में चली गयी. बच्चों के शोर मचाने पर लोग जुटे. उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया कि मृतका तीन बहनों में सबसे छोटी थी. सबसे बड़ी शिवानी कुमारी की उम्र दस वर्ष और मनीषा कुमारी की आठ वर्ष है. पिता की मौत के बाद बच्चियों का पालन पोषण मां नीलम देवी मजदूरी कर करती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

