दरभंगा : भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद का साला और कांग्रेस नेत्री पूनम आजाद के भाई अजय चौधरी को पुलिस ने सोमवार की देर रात शराब पीते गिरफ्तार कर लिया. अजय दोनार स्थित अपने घर में शराब पी रहा था. उसके घर से पुलिस ने शराब जब्त की है. ब्रेथ एनलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद अजय चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पत्नी रीता चौधरी के लिखित आवेदन पर अजय चौधरी के खिलाफ शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार अजय घर में शराब पीकर देर रात गाली-गलौज कर रहा था.
उनके पिता भरत चौधरी ने एसएसपी सत्यवीर सिंह को फोन कर मामले की जानकारी दी. एसएसपी के निर्देश पर नगर थाना और बेंता ओपी की पुलिस रात 12:30 बजे एक साथ उनके घर पर धावा बोली. रेड के दौरान पाया गया कि अजय नशे में था. घर से शराब की दर्जन भर से अधिक खाली और दो भरी बोतलें बरामद की गयीं. जांच के बाद अजय चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उधर पत्नी रीता चौधरी के लिखित आवेदन पर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में अजय पर लगातार शराब पीकर मारपीट व गाली-गलौज करने की बात लिखी गयी है.