17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी की तर्ज पर भाजपा का मिशन 19-20

क्षेत्रीय बैठक. बूथ स्तर तक पार्टी को दुरुस्त करने में जुटे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्त्ताओं में किया उत्साह का संचार दरभंगा : सूबे के बदले व बदलते सियासी परिदृश्य के बीच भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मिशन 2019-20 के क्रमश: लोकसभा व विधान सभा चुनाव के […]

क्षेत्रीय बैठक. बूथ स्तर तक पार्टी को दुरुस्त करने में जुटे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष

कार्यकर्त्ताओं में किया उत्साह का संचार
दरभंगा : सूबे के बदले व बदलते सियासी परिदृश्य के बीच भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मिशन 2019-20 के क्रमश: लोकसभा व विधान सभा चुनाव के लिए जुट गयी है. इसकी झलक मंगलवार को यहां हुई पार्टी की क्षेत्रीय बैठक में साफ मिली. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने इसे लेकर कार्यकर्त्ताओं में उत्साह का संचार करने का पूरा प्रयास करते नजर आये. उन्होंने बूथ स्तर तक संगठन को विनर के रूप में उपस्थापित करने के लिए कई टास्क दिया. लहेरियासराय स्थित कमला नेहरू पुस्ताकालय में बैठक में जुटे क्षेत्र के चार जिलों दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय के कार्यकर्त्ताओं को अपने भाषण के दौरान उन्होंने ‘पार्टी के उपर कोई नहीं’ की स्पष्ट चेतावनी भी दी.
उत्तर प्रदेश में विरोधियों के एकजुट होने के बावजूद मिली ऐतिहासिक सफलता को देखते हुए भाजपा ने यहां भी उसी तर्ज पर तैयारी शुरू कर दी है. एक-एक बूथ को दुरूस्त करने के फार्मूले पर काम आरंभ कर दिया है. जन जुड़ाव को पार्टी तरजीह दे रही है. दूसरे शब्दों में कहें तो भाजपा इसी एक सूत्री मंत्र के साथ कार्यकर्त्ताओं को काम में लगा दिया है. दल के आलाकमान की कोशिश है कि क्षेत्र के एक-एक परिवार में भाजपा का सीधा प्रवेश हो. प्रदेश के अब तक के सारे समीकरण को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने इस फार्मूला को अपनाया है.
सियासी परिस्थिति के मद्देनजर शुरू की तैयारी
उल्लेखनीय है कि आगामी 2019 में लोकसभा का चुनाव होना है तथा इसके एक साल बाद प्रदेश में विधान सभा का चुनाव होना है. पिछले लोकसभा चुनाव के बाद विधान सभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के मद्देनजर दल ने इस रास्ते को चुना है. लोकसभा चुनाव के दौरान सियासी परिस्थिति तथा विधान सभा के राजनीतिक हालात को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी शुरू की है. पार्टी सूत्रों के अनुसार यूपी में भाजपा ने घर-घर जाकर मतदाताओं से सीधा संपर्क किया था. उनके बीच जाकर काम किया. उसीका प्रतिफल ऐतिहासिक जीत के रूप में मिला. उसी तर्ज पर यहां मुहिम आरंभ हो गया है.
दरभंगा के अलावा मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय के कार्यकर्ता हुए शामिल
कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम
क्षेत्रीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए बूथ स्तर पर दल को मजबूत करने का निर्देश दिया. कहा कि इसमें तनिक भी कोताही नहीं बरतनी है. कार्यकर्त्ताओं से ही पार्टी का वजूद है. इसलिए उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होने के साथ ही लीड रोल वाली है. इसलिए वे अपनी भूमिका को समझें और दल को मजबूत करने के इस अभियान में जुट जायें, तभी मिशन 2019 तथा 2020 में कामयाबी मिलेगी. भाजपा की स्थापना की पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए इसकी कार्यपद्धति व दर्शन को कार्यकर्त्ताओं के बीच रखा.
कमजोर बूथ को गोद लेंगे नेता
बैठक के दौरान श्री राय ने कहा कि सभी बूथ पर अपनी पार्टी सबसे मजबूत हो इसके लिए काम करना है. उन्होंने कहा कि जिन-जिन बूथों पर हम कमजोर हैं, उसे सूचीबद्ध कर विधायक, विधान पार्षद, जिला टीम के पदाधिकारी गोद लें और वहां जाकर काम करें. उन्होंने सपष्ट किया कि इस पार्टी में सभी सामान हैं. पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर पर संगठन का कार्य सभी को दल की ओर से मिले दायित्व के अनुरूप करना है. कोई यहां खास नहीं है, सभी सामान्य कार्यकर्ता हैं.
कद्दावर नेता को दी झिड़की
बैठक के दौरान अनुपस्थित एक राजनेता को प्रदेश अध्यक्ष ने डांट भी पिलायी. ्र बैठक के दौरान श्री राय ने जिला के एक कद्दावर नेता को फोन किया. अनुपस्थिति को लेकर झिड़की दी. इसके बाद नेताजी बैठक स्थल पर पहुंचे. अंत में जाते-जाते प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें बुलाकर साफ शब्दों में कहा कि पार्टी की ओर से दिया गया लक्ष्य सिर्फ कार्यकर्त्ता के लिए नहीं होता, यह लक्ष्य प्रदेश स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के लिए है. लक्ष्य क्या है, वह फोन पर आपको पहले ही बता चुके हैं.
कार्यक्रम को बनायें सफल
बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उसे सफल बनाने का निर्देश दिया. आगामी 20 मई से 25 जुलाई तक विस्तारक योजना, 21 जून को राष्ट्रीय योग दिवस, 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहादत दिवस मनाने के साथ ही 21-22 मई को विधान सभा वार बैठक कर दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष मनाने को कहा.
जिले से मंडल स्तर तक पदाधिकारी हुए शामिल
बैठक में जिला अध्यक्ष हरि सहनी ने आगत अतिथियों को स्वागत किया. इसमें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र मंडल, जिला प्रभारी राम कुमार झा, मधुबनी के जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, झंझारपुर के जिलाध्यक्ष सियाराम साह, बेगूसराय के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश मंत्री सजल झा, एमएलसी सुनील सिंह व अर्जुन सहनी, पूर्व प्रदेश मंत्री मृत्युंजय झा, विधायक रामप्रीत प्रासवान, सुमन महासेठ, पूर्व विधायक अशोक यादव, मिश्री लाल यादव, दरभंगा के जिला महामंत्री आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, जिला उपाध्यक्ष अशोक नायक, डा. मुरारी मोहन झा, अमलेश झा, मुकुंद चौधरी, ज्योति कृष्ण झा लवली समेत दर्जनों जिला व मंडल स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें