कार्रवाई . छह लोगों पर हत्या की प्राथमिकी
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के स्वीट होम चौक के पास 25 मार्च को हुई थी घटना
जमीन विवाद में पेट्रोल िछड़क कर िजंदा जलाने का मामला
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के स्वीट होम चौक पर बहुचर्चित मनोज चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने सभी छह आरोपितों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. बता दें कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कबिलपुर निवासी कृष्ण कांत चौधरी के 42 वर्षीय पुत्र मनोज चौधरी की 25 मार्च को दिनदहाड़े लहेरियासराय थाना क्षेत्र के स्वीट होम चौक पर जमीन विवाद के कारण बीच सड़क पर पेट्राेल छिड़ककर जिंदा जला दिया गया था. छह दिन के बाद मनोज इलाज के दौरान दिल्ली में जिंदगी से जंग हार गया.
इस संबंध में मनोज के पिता के आवेदन पर छह लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसमें कैलाश प्रसाद गुप्ता, उनकी पत्नी चंदा देवी व पुत्र सह अधिवक्ता प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार, लिटलू कुमार व बेटी पर मनोज को आग लगाने का आरोप लगाया गया था.
क्या था मामला . गुप्ता स्वीट्स के मालिक कैलास प्रसाद गुप्ता और कबीलपुर निवासी राघव मेडिकल हॉल के मालिक कृष्ण कांत चौधरी के बीच 10-12 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष जमीन पर अपना मालिकाना दावा करते हैं. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच न्यायालय में टाइटिल सूट लंबित है. इधर 12 मार्च की रात विवादित जमीन का गेट किसी ने तोड़ दिया. उस गेट की जगह दीवार जोड़ दिया गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ गई थी. इसी को लेकर कृष्ण कांत चौधरी के पुत्र मनोज 25 मार्च को दो मजदूर को लेकर दीवाल तोड़ने पहुंचे. बात आगे बढ़ने के बाद आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर मनोज को जिंदा जला दिया था.