Advertisement
शहर की दुकानें रहीं बंद, ट्रेन रोक किया प्रदर्शन
दरभंगा बंद . विश्व हिंदू परिषद के बंद का िदखा असर, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी, नारेबाजी दरभंगा : हावीडीह में शव दफनाने को लेकर उपजे विवाद के बाद पुलिस फायरिंग में महादलित की मौत तथा बेनीपुर के हावीभौआर में नवाह महायज्ञ के बाद निकले जुलूस के बाद दो पक्षों में तनाव के दौरान हुई […]
दरभंगा बंद . विश्व हिंदू परिषद के बंद का िदखा असर, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी, नारेबाजी
दरभंगा : हावीडीह में शव दफनाने को लेकर उपजे विवाद के बाद पुलिस फायरिंग में महादलित की मौत तथा बेनीपुर के हावीभौआर में नवाह महायज्ञ के बाद निकले जुलूस के बाद दो पक्षों में तनाव के दौरान हुई पुलिसिया फायरिंग के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के दरभंगा बंद का शहरी क्षेत्र में व्यापक असर देखा गया. हालांकि, दोपहर के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो गयी.
इस दौरान सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने विभिन्न थानों में गिरफ्तारी दी. जहां दुकानें बंद रही वहीं सड़कें भी सूनी नजर आयी. बंद समर्थकों ने ट्रेन परिचालन को भी जगह-जगह बाधित किया. स्टेशन तथा बस स्टैंड से यात्रियों को पैदल ही आवागमन करना पड़ा.एसएसपी सत्यवीर सिंह ने जगह-जगह प्रमुख चौक-चौराहों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात कर रखे थे. कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
कई संगठन थे शािमल
विहिप के आह्वान पर इसमें शामिल भाजपा, बजरंगदल, आरएसएस सहित अन्य आनुसांगिक संगठनों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया. दरभंगा टावर पर नगर विधायक संजय सरावगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दुकानें बंद करायी. मिर्जापुर जाकर वहां भी बंद कराया.
टावर पर बांस-बल्ला लेकर सड़क को बंद कर दिया था. उधर एसडीपीओ को बर्खास्त करने, एसएसपी का तबादला करने, तुष्टीकरण की नीति बंद करने, बहुसंख्यक समाज पर हमला बंद करने, महादलित के हत्यारे को फांसी की सजा देने आदि की मांग को लेकर कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे. विहिप के जिला मंत्री संजीव कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर बंद कराया. आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक जितेंद्र कुमार ने कहा कि मिथिला क्षेत्र में लगातार सांप्रदायिक घटनाएं हो रही हैं. साजिश के तहत हिंदू समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है.
45 मिनट तक परिचालन बािधत
कार्यकर्ताओं ने भाजपा के जिलाध्यक्ष हरि सहनी के नेतृत्व में लहेरियासराय में कमला-गंगा फास्ट पैसेंजर को रोक दिया. मौके पर पूर्व विधायक डॉ अशोक यादव, जिला महामंत्री आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, पूर्व एमएलसी मिश्री लाल यादव, एमएलसी सुनील सिंह, लोजपा के प्रदेश महासचिव आरके चौधरी, आरएसएस के विभाग कार्यवाह दिलीप झा, बजरंग दल के संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर, अभाविप के पिंटू भंडारी, अमलेश झा, अशोक नायक, मुरारी मोहन झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. दरभंगा जंकशन पर भी ट्रेन रोकी गयी. करीब 45 मिनट परिचालन बाधित रहा.
यात्री रहे परेशान
बंदी की वजह से गाड़ियों का परिचालन नहीं हो रहा था. इस वजह से दरभंगा बस स्टैंड, लहेरियासराय बस स्टैंड, लहेरियासराय स्टेशन, दरभंगा जंकशन पर आदि पर उतरने वाले यात्रियों को पैदल ही सामान उठाकर जाना पड़ा. इस तीखी धूप में उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि बंद समर्थक आग्रह अधिक, बल प्रयोग कम करते नजर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement