दुस्साहस. विवाद को ले पति-पत्नी और ससुरालवालों के बीच में चल रही थी तनातनी
Advertisement
अवैध संबंध को ले कई बार हो चुकी थी पंचायत
दुस्साहस. विवाद को ले पति-पत्नी और ससुरालवालों के बीच में चल रही थी तनातनी दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के करमगंज मोहल्ला निवासी शिक्षक सरफे आलम बीबी पाकर में शिक्षक हैं. स्कूल जाने के दौरान कुछ महीने पहले सरफे का बीबी पाकर मोहल्ले में एक महिला से अवैध संबंध हो गया था. धीरे-धीरे इसकी जानकारी […]
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के करमगंज मोहल्ला निवासी शिक्षक सरफे आलम बीबी पाकर में शिक्षक हैं. स्कूल जाने के दौरान कुछ महीने पहले सरफे का बीबी पाकर मोहल्ले में एक महिला से अवैध संबंध हो गया था. धीरे-धीरे इसकी जानकारी सरफे की पत्नी शबाना परवीन को लग गई. पहले तो उसने पति को समझाया. बात नहीं मानने पर शबाना अपने मायके वालों को इसकी जानकारी दी. साथ ही उसी मोहल्ले में शबाना के मामा कमरे आलम को भी इसकी जानकारी दी.
मायके वालों के समझाने के बाद भी जब सरफे का दूसरे महिला के साथ प्यार का भूत नहीं उतरा तो मोहल्ले वालों के साथ पंचायत भी हुई. पंचायत में लोगों ने पहले सरफे को समझाने का प्रयास किया. सरफे तो पहले मानने को ही तैयार नहीं था कि उसका किसी महिला से अवैध संबंध है. इसके बाद पंचायत में ही उस महिला को बुलाया गया. महिला के सामने आने पर सरफे की बोलती बंद हो गई. पंचायत में ही उस महिला ने सरफे की चप्पल से पिटाई कर दी.
पंचायत में ही सरफे की चप्पल से कर दी थी पिटाई
पारिवारिक विवाद को ले घटना घटी
पारिवारिक विवाद को लेकर घटना घटी है. दिनदहाड़े महिला को मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा देने की बात सामने आयी है. शबाना को बचाने में तीन अन्य लोग घायल हुये हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. शबाना के होश में आने पर उसका फर्द बयान लिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement