दरभंगा : पिछले दिन पंचायत में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने पर पंचों ने गुरुवार को फिर से पंचायत की तारीख मुकर्रर की थी. आज दोपहर बाद पंचायत होना था. पंचायत में शामिल लोग दस्तक देना शुरू ही किये थे. इसी दौरान सरफे के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आयी. शबाना को बचाने के दौरान आग की लपट में झुलसकर मामूली रूप से घायल सादाब आलम व नूर आलम ने बताया कि चीखने की आवाज सुनकर वे लोग घर में घुसे. वहां देखा सरफे आलम, मंजर अंसारी, तनवी आलम, आफताब आलम, नाज परवीन, नौशादा परवीन, लालबीबी व मो. आरिज आफताब मिलकर शबाना के शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क आग लगा चुके थे.
BREAKING NEWS
एएसपी दिलनवाज अहमद, एसडीपीओ सदर
दरभंगा : पिछले दिन पंचायत में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने पर पंचों ने गुरुवार को फिर से पंचायत की तारीख मुकर्रर की थी. आज दोपहर बाद पंचायत होना था. पंचायत में शामिल लोग दस्तक देना शुरू ही किये थे. इसी दौरान सरफे के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आयी. शबाना को बचाने के दौरान […]
दरभंगा . लहेरियासराय थाना क्षेत्र के करमगंज मोहल्ला में गुरुवार को दिनदहाड़े शबाना को मिट्टी तेल छिड़ककर जिंदा जलाने मामले में पीड़ीता ने पुलिस के समक्ष अपना फर्दबयान दर्ज करा दिया है. बयान में पीड़िता ने पति सरफे आलम, मंजर अंसारी, मो. आरिज आफताब, लालबीबी, नौशादा परवीन, नाज परवीन, आफताब आलम, तनवीर आलम समेत एक दर्जन लोगों को नामजद किया है. इसकी पुष्टि बेता ओपी अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने की.
शबाना को जिंदा जलाने की घटना से ताजा हुई मनोज चौधरी हत्याकांड की याद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement