विरोध. अधर में लटका इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन
Advertisement
शिक्षकों ने की नारेबाजी
विरोध. अधर में लटका इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन मोर्चा की आठवें दिन भी हड़ताल जारी दरभंगा : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा का इंटर उत्तरपुस्तिका कार्य का बहिष्कार आठवें दिन बुधवार को भी जारी रहा. मार्च ने वाजिब मांगों को माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प जताया. मोर्चा का कहना है कि तीन […]
मोर्चा की आठवें दिन भी हड़ताल जारी
दरभंगा : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा का इंटर उत्तरपुस्तिका कार्य का बहिष्कार आठवें दिन बुधवार को भी जारी रहा. मार्च ने वाजिब मांगों को माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प जताया. मोर्चा का कहना है कि तीन दशकों से संघर्षरत हैं. सरकार की संवेदनहीनता के कारण शिक्षाकर्मी आर्थिक विपन्नता झेल रही है. कई काल केगाल में समा गये. उच्चतम न्यायालय के आदेश पर समान काम के लिए समान वेतन की मांग की अनदेखी, कार्यरत शिक्षाकर्मियों का सेवा सामंजन, पेंशन भुगतान, विद्यार्थियों के उत्तीर्णता के आधार पर पांच वर्षों से लंबित अनुदान का भुगतान आदि ऐसी मांग है,
जिसपर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. इनसब मांगों को लेकर मोर्चा मूल्यांकन कार्य का बेमियादी बहिष्कार पर मजबूर हैं. एमआरएम कॉलेज केंद्र पर मोर्चा ने शिक्षामंत्री के सदन में दिये गये बयान की आलोचना की. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. नारेबाजी में प्रो श्यामाकांत कर्ण, डॉ हरींद्र किशोर झा, प्रो प्रभात कुमार, डॉ जीवछ यादव प्रो चंद्रशेखर झा बूढ़ाभाई शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement